5 ऐसे सीजन खिलाड़ी जिन्होंने नहीं तोड़ा अपनी रणजी टीम से नाता

bundu-1476007919-800
#2 विनय कुमार, कर्नाटक (2004 से अब तक)
vinay-1476116037-800

मौजूदा समय में कर्नाटक के मुख्य तेज गेंदबाज, विनय कुमार ने अपने रणजी अनुभव से काफी प्रभावित किया है। 2004-05 सीजन में बंगाल के खिलाफ विनय कुमार ने कर्नाटक की ओर से डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही मैच में 5 विकेट झटके जबकि उस सीजन में कुल 23 विकेट अपने नाम कर तहलका मचा दिया था। हालांकि अगले दो सीजन, विनय के लिए कुछ खास नहीं रहे और उन्होंने क्रमश: 22 और 27 विकेट लिए। लेकिन 2007-08 सीजन उनके लिए शानदार रहा उन्होंने 18.52 की औसत से 40 विकेट झटकर सीजन के दूसरे हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए। जिसके बाद 2009-10 सीजन उनके लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ, जहां उन्होंने 19.69 की शानदार औसत से 8 मैचों में 46 विकेट अपने खाते में जोड़े और इसी शानदार फॉर्म को उन्होंने 2010 में आईपीएल में भी कायम रखा और आरसीबी के लिए 16 विकेट झटके। रणजी और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, विनय कुमार को 2012 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम से एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसके बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। उसी वर्ष, उन्होंने जिब्बावे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया लेकिन वहां भी वो अपनी इंजरी से पहले एक ही मैच खेल पाए। 31 वनडे, 9 टी20 और एक टेस्ट खेलने वाले विनय कुमार अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसके बावजूद, उनकी आक्रामक गेंदबाजी और बल्ले के कमाल ने उनकी टीम को दो बार 2013-14 और 2014-15 में रणजी का विनर बनाने में अहम रोल अदा किया है। उन्होंने 2010-11 सीजन में टीम की कमाल संभाली थी।

App download animated image Get the free App now