#2. लॉर्डस की परिस्थितियों में कुलदीप यादव को खिलाना
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स की सूखी पिच को देखते हुए अंतिम ग्यारह में एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल किया। लेकिन मैच की शुरूआत से ठीक पहले बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। दूसरे दिन यह स्पष्ट हो गया था कि अगले कुछ दिनों के लिए ओवरकास्ट परिस्थितियां बरकरार रहेंगी जो तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देंगी। टीम प्रबंधन को मैच की शुरूआत से पहले ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का विचार छोड़ देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुलदीप ने बिना किसी विकेट के सिर्फ 9 ओवरों की गेंदबाजी की।
Edited by Staff Editor