#5. नंबर 6 पर विशेषज्ञ बल्लेबाज़ की गैरमौजूदगी
पहले दो टेस्ट मैचों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि भारत की बैटिंग लाइन-अप अंग्रेजी परिस्थितियों में संघर्ष कर रही है। ऐसे में टीम प्रबंधन को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करने की ज़रूरत थी। यदि कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज टीम के स्कोर में 50 या 60 रनों का योगदान दे देता तो सीरीज़ का परिणाम शायद भारत के पक्ष में होता, हालांकि पहले चार टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं हुआ, नतीजतन इंग्लैंड ने सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम प्रबंधन ने पांचवें टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लेखक: सचिन अरोड़ा अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor