जैसा कि देखा जा रहा है भारतीय प्लेइंग-XI में आर अश्विन और ईशांत शर्मा की जगह तो पक्की दिखाई दे रही है। पर सवाल ये है कि इनके अलावा और कौन से गेंदबाज टीम में शामिल होंगे। तेज़ गेंदबाजों में कप्तान कोहली के सामने उमेश यादव और वरुण आरोन जैसे कई विकल्प हैं, पर शामी की टीम में वापसी से ये कोहली के लिए एक बड़ी समस्या होगी की ईशांत के साथ गेंदबाजी में कौन जगह पा सकेगा। अगर स्पिनर की बात की जाए तो अश्विन प्लेइंग-XI में पक्का है पर उनका साथ कौन देंगे रवीन्द्र जडेजा या फिर अमित मिश्रा? हो सकता है कि मिश्रा को जडेजा से पहले टीम में मौका दिया जाय। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बता पाएगा कि कौन टीम में होगा और कौन होगा टीम से बाहर।
Edited by Staff Editor