#3 पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया
साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट काफी खास रहा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की टॉप 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया, भारतीय टीम शुरू से ही इस टूर्नामेंट की पसंदीदा टीमों में से एक थी। अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल मैच में वो हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा तक नहीं थी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फाइनल मैच तक का सफर तय किया था। वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी इस टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था। पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे करके इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो पाई थी। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हराकर शानदार तरीके से फाइनल में एंट्री मारी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से जोश और जुनून से भरा रहता है। इस बार भी वो जोश दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबले के लिए देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले से पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चला दी थी। इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच में भारतीय टीम की फॉर्म देखते हुए भारत की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजी में वो दम नहीं दिखा जो पहले के मैचों में थे। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजी के आगे बेदम नजर आए और पाकिस्तान के विकेट झटकने में नाकाम साबित हुए। वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज जमकर रन बरसाए जा रहे थे। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की फेंकी गई एक नो बॉल मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान जब 3 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे तो उनका कैच लपक लिया गया लेकिन जसप्रीत बुमराह के जरिए फेंकी गई वो बॉल नो बॉल थी, जिसके चलते फखर जमान नॉट आउट करार दिए गए। बस यहीं से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें शुरू हो गई क्योंकि इस मैच में पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने मैच जिताऊ शतक ठोक डाला। पाकिस्तान ने फाइनल मैच में भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और हार गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को चलता किया। इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया और अपना विकेट गंवाता चला गया। हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने जरूर एक बार टीम की जीत की उम्मीदें जगाई, लेकिन हार्दिक पांड्या को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और वो रन आउट हो गए। आखिर में फाइनल मैच में भारतीय टीम 158 रनों पर ही ऑल ऑउट हो गई। जिसके कारण भारतीय टीम को 180 रनों से मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले जीत कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।