#4 ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
साल 2017 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की जीत को लेकर किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन सबकि उम्मीदों पर पानी फेरते हुए जिम्बाब्वे ने इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। इस सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के सामने 317 रनों का जीता का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस ने 80 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। वहीं उपल थरंगा ने 73 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली। 300+ का स्कोर खड़ा करने के बाद श्रीलंकाई टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। 317 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे के टीम को शुरुआती झटके जल्द ही लग गए। जिम्बाब्वे की टीम को 12 रनों पर पहला और 46 रनों पर दूसरा झटका लगा, लेकिन सलामी बल्लेबाज सोलोमन मीर की बल्लेबाजी के आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों की एक न चली। श्रीलंका के गेंदबाज जिम्बाब्वे जैसी टीम के बल्लेबाजों के आगे नाकाम साबित हो रहे थे और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की गेंदों पर दनादन रन स्कोर कर रहे थे। जिम्बाब्वे की ओर से सोलोमन मियन ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सीन विलियम्स के 65 रन और सिकंदर रजा के 67 रनों की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने 47.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही 322 रन बना डाले और 300+ रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच में जीत दर्ज की। इसके साथ ही इस मैच में श्रीलंका को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा।