# 5 श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली गई। वनडे सीरीज से पहले भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से श्रीलंका को हरा चुका था और वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम काफी मजबूत थी। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। हालांकि ये वनडे मुकाबला भारत के लिए काफी भयानक साबित होने वाला था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम का अभी खाता भी नहीं खुला था कि भारत का दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर ही पहला झटका लग गया। पहला विकेट जाने के बाद तो मानो भारतीय टीम के बल्लेबाजों की पैवेलियन वापस लौटने की झड़ी ही लग गई। श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की लाज रख ली वरना भारत के लिए 50 रनों का स्कोर पार करना भी मुश्किल हो रहा था। इस मुकाबले में भारत के 7 विकेट 16.4 ओवर में महज 29 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे। भारतीय टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 87 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। वहीं पूरी टीम 112 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। भारतीय टीम में से 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पैवेलियन वापस लौटे। श्रीलंका ने इस मुकाबले को 3 विके खोकर 20.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत लिए। श्रीलंका की ओर से इस मैच में सुरंगा लकमल ने 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। साल 2017 की ये हार भी काफी बड़ी रही। लेखक: विपुल गुप्ता अनुवादक: हिमांशु कोठारी