#1) अपर कट
सचिन दो तरह के अपर कट खेलते थे। एक पॉइंट क्षेत्र के ऊपर से छक्के के लिए और दूसरा स्लिप के ऊपर से चौके या छक्के के लिए। 2003 विश्व कप में शोएब अख्तर की गेंद पर अपर कट आज भी प्रशंसकों की यादों में ताजा है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन को अपने अपर कट से बहुत परेशान किया।
वहीं सहवाग अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में माहिर थे। वह सचिन के समान अपर कट खेलने में माहिर थे। हालांकि सचिन से जरा सा अलग लेकिन उनका अपर कट काफी कारगर था। सहवाग ने 2003 विश्व कप में वकार यूनिस की गेंद पर एक हाथ से अपर कट जमाकर छक्का जमाया था। अपने पूरे करियर में सहवाग ने अपर कट का काफी इस्तेमाल किया जो उन्हें रन बनाकर देने में कामयाब रहा।