5 शॉट जो सचिन और सहवाग एक ही अंदाज में खेलते थे

#2) कवर ड्राइव
sehwag-cover-drive-1469897648-800

सचिन तेंदुलकर ने कवर ड्राइव के बलबूते अपने स्वर्णिम करियर में बहुत रन बनाए। सचिन का संतुलन और उनके पैरों का कवर ड्राइव के समय चलना और फिर बल्ले से गेंद के टकराना सभी जादुई लगता था। सचिन कवर ड्राइव खेलते समय बहुत ही कम प्रयास लगाकर बाउंड्री हासिल करते थे। सचिन को इस शॉट में परफेक्शनिस्ट माना जाता था। 2003 विश्व कप में ब्रेट ली की गेंद पर सचिन ने जो कवर ड्राइव जमाई थी, वह आज भी उनकी महानता का प्रतीक है। सहवाग भी कवर ड्राइव लगाने के उस्ताद थे। दोनों बल्लेबाजों में फर्क जरा सा यह था कि सचिन गेंद के करीब जाकर बल्ला अड़ाते थे जबकि सहवाग अपने हाथ और आंख के समन्वय से यह शॉट जमा देते थे। एक समय ऐसा भी आया था जब प्रशंसक हैरान हो जाते थे कि कवर ड्राइव सचिन ने जमाई है या फिर सहवाग ने। मगर दोनों ही बल्लेबाजों ने इस शॉट की बदौलत काफी रन बंटोरे।