Ad
तेज गेंदबाज सचिन को पैड लाइन पर गेंद डालने से परहेज करना पसंद करते थे। सचिन गेंद को आसानी से स्क्वायर लेग की दिशा में बाउंड्री के लिए भेजने में माहिर थे। सचिन इस शॉट में कलाई का शानदार इस्तेमाल करते थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 में टेस्ट सीरीज में सहवाग का उदय हुआ और अपनी पहली पारी में उन्होंने फ्लिक किया जिसने सचिन की याद ताजा कर दी। सचिन भी युवा उम्र में ऐसे ही फ्लिक किया करते थे। सचिन और सहवाग दोनों ही अंतिम समय में कलाई का उपयोग करके फ्लिक जमाते थे और अधिकांश दोनों ने इस शॉट से बाउंड्री हासिल की।
Edited by Staff Editor