टेस्ट क्रिकेट में हुई 5 सबसे धीमी साझेदारियाँ

ab-abbott-1469892652-800
# मार्क रिचर्डसन और क्रिस हैरिस - 16 रन, 125 गेंदों में (0.76 ) वेस्ट इंडीज के खिलाफ, सेंट जॉर्ज, 2002में
mark-richardson-1469892404-800

जितनी भी पार्टनरशिप इस लिस्ट में शामिल है, उनमें से यह सिर्फ इकलौती ऐसी पार्टनरशिप थी, जिसमें टीम मैच नहीं हारी। इसका पूरा श्रेय मार्क रिचर्डसन और क्रिस हैरिस को जाता हैं, जिन्होंने बाकी बल्लेबाजों की मदद से मैच को बचाया। पहली पारी में 375 रन बनाने के बाद भी टीम लीड में ना आ सकी, जिसका कारण क्रिस गेल का शानदार दोहरा शतक था। मैच के चौथे दिन मेहमान टीम के पास सिर्फ 2 ही विकल्प थे, या तो तेज़ रन बनाने का नहीं तो लंबे समय तक बल्लेबाज़ी करकर मैच को ड्रॉ करने का। मेहमान टीम ने दूसरा विकल्प चुना और उसका बेहतर नमूना पेश किया रिचर्डसन और हैरिस की साझेदारी ने। जब हैरिस बल्लेबाज़ी करने आए, तो टीम ने 63 ओवर में 132 रन बनाए थे। जब रिचर्डन 71 रन बनाकर आउट हुए, तो उस साझेदारी ने सिर्फ 16 रन ही जोड़े थे, जबकि इनकी साझेदारी 20 ओवर से ज्यादा चली। उनकी पार्टनरशिप महज 0.76 के रन रेट से चली। अंत में न्यूज़ीलैंड ने 131 ओवर में 256 रन बनाए और वो भी सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर। महमान टीम यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

App download animated image Get the free App now