टेस्ट क्रिकेट में हुई 5 सबसे धीमी साझेदारियाँ

ab-abbott-1469892652-800
# हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स- 27 रन, 253 गेंदों में(0.64) भारत के खिलाफ दिल्ली में, 2015 में
amla-ab-1469892371-800

पूरी सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करती नज़र आई और आखिरी टेस्ट में टीम एक प्लैन के साथ उतरी। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनवाने के बाद मेहमान टीम पहली पारी में सिर्फ 121 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सारा दबाव साउथ अफ्रीकन टीम पर था। अजिंक्य रहाणे के मैच में दो शतकों की मदद से इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 481 रनों का लक्ष्य रखा, वो भी दिल्ली की धीमी विकेट पर। जवाबी हमले में साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ डिफ़ेंड करने का फ़ैसला किया। जब एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला मैदान में मौजूद थे, तो उन्होंने 43 ओवर में 49 रन बनाए। लिमिटिड ओवर्स में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर डीविलियर्स ने दूसरी पारी में सिर्फ डिफेंस करकर मैच को ड्रॉ कराने का फ़ैसला किया। उन दोनों ने चौथे दिन और लगभग मैच के पांचवें दिन अमला के साथ मिलकर टीम को हार से बचाने की कोशिश की। उन दोनों ने 253 गेंदों में महज 27 रन बनाए, उस बीच 0.64 का रन रेट था। अमला के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सकी और मैच हार गई। हालांकि यह टेस्ट में सबसे धीमी साझेदारी थी, जिसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ तोड़ा।

App download animated image Get the free App now