पहले टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 200 रन चाहिए थे और उनके हाथ में 7 विकेट शेष थे। लेकिन उनका टॉप ऑर्डर लंच से पहले ढेर हो गया और एक समय टीम ने 141 रन पर ही 7 विकेट गवां दिए थे और उन्हें अभी भी 127 रनों की दरकार थी, जबकि उनके पास सिर्फ 3 विकेट ही बचे थे। लंच के बाद जब नाथन लायन जल्दी आउट हो गए, इसका मतलब था कि चोट से जूझ रहे स्टीव ओ'कीफ को मैदान में आना पड़ेगा। वो साझेदारी लगभग 30 ओवर तक चली और उसमें सिर्फ एक चौका ही मारा गया, वो भी ओ'कीफ के बल्ले से आया। 178 गेंदों तक चली साझेदारी एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग साझेदारी बनी, लेकिन यह एक ऐसा रिकॉर्ड था, जिसे ऑस्ट्रेलियन टीम कभी पाना नहीं चाहती होगी। नेविल ने उस साझेदारी में एक रन भी नहीं बनाया और उन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। यह इकलौती ऐसी साझेदारी है, जिसका रन रेट 0.50 से कम रहा और आने वाले कई सालों तक यह रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं हैं। हालांकि वो दोनों टीम को हारने ने नहीं बचा पाए।