IPL: 5 ऐसे मौक़े जब खिलाड़ियों ने खेल भावना से जीता सभी का दिल

#1 हाशिम अमला विपक्षी टीम के अपील के बिना पवेलियन लौट गए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स-XI पंजाब टीम के बीच मैच जारी थी। आरसीबी के अनिकेत चौधरी ने हाशिम अमला को गेंद फेंकी, गेंद अमला के बल्ले का किनारा छूते हुए विकेटकीपर के दस्ताने में जा पहुंची। हांलाकि गेंदबाज़ और विकेटकीपर ने अपील नहीं की, लेकिन अमला ने ईमानदारी दिखाते हुए पिच से वापस पवेलियन लौटने लगे। अमला के आउट होने के बाद पंजाब ने 139 रन बनाए, जिसके जबाव में आरसीबी टीम 119 रन पर ही सिमट गई और पंजाब ने ये मैच जीत लिया। अमला की ये ईमानदारी हमेशा याद की जाएगी। लेखक- ब्रोकेन क्रिकेट अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now