भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने हाल ही में महिला डबल्स में नम्बर एक रैंकिंग के 80 हफ्ते पूरे किये। सानिया मिर्जा अप्रैल 2015 में नम्बर एक पर काबिज हुई थीं। फैमिली सर्किल कप जीतने के बाद पहली बार सानिया 2015 में महिला डबल्स की रैंकिंग में शीर्ष पर आयीं थीं। उसके बाद उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने लगातार 3 ग्रैंडस्लैम जीते। जिसमें विंबलडन 2015, यूएस ओपन 2015 और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 शामिल था। सानिया ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “हम सभी खिलाड़ियों का सपना होता है कि हम शीर्ष स्थान पर काबिज हों, मेरे लिए फैमली सर्किल कप जीतना काफी अहम था। क्योंकि मैं यहीं से नम्बर एक खिलाड़ी बनी।”
Edited by Staff Editor