भारत के 5 बेहतरीन स्टेडियम जिन्हें मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी

Neeraj
वर्ल्ड कप ट्रॉफी
वर्ल्ड कप ट्रॉफी

#4 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

इकाना स्टेडियम
इकाना स्टेडियम

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। 50,000 दर्शकों को बैठने की क्षमता रखने वाला यह स्टेडियम सिटिंग क्षमता के हिसाब से भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

इस स्टेडियम को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है और फिलहाल इसे अफगानिस्तान के होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 2023 वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम को कुछ मुकाबले होस्ट करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

#3 बाराबती स्टेडियम, कटक

बाराबती स्टेडियम
बाराबती स्टेडियम

बाराबती स्टेडियम ओडिशा के कटक में स्थित है। 1982 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच होस्ट करने वाला यह स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। 45,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम बड़े टूर्नामेंट के अहम मैचों की मेजबानी करने में सक्षम है।

1987 और 1996 में इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुछ अहम मुकाबले कराए गए थे। भले ही पिछले 2 सालों में इस स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया हो, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में इसे कुछ मैचों की मेजबानी दी जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications