#2 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी और इसमें लगभग 23,000 लोग बैठ सकते हैं। यह स्टेडियम इसलिए भी काफी शानदार है क्योंकि यह समुद्र तल से 1,450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
इस स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस स्टेडियम में कुछ मैच खेले गए थे।
#1 मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)
अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम फिलहाल पुनर्निर्माण में है और यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने की राह पर है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्टेडियम की क्षमता 110,000 होने वाली है और यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ देगा।
2006 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के एक तिहाई मैच इसी स्टेडियम में खेले गए थे। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस स्टेडियम ने 3 मैचों की मेजबानी की थी। इस मैदान पर आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।