यजुवेन्द्र चहल
दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज ने एक बार फिर वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी के साथ विपक्षी टीम को जमकर परेशान किया। रनों पर नियंत्रण रखने के साथ विकेट लेने की उनकी क्षमता के कारण चहल ने पारी के मध्य ओवरों में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। धर्मशला वनडे में चहल को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन अगले दो मैचों में उन्होंने इस भारतीय टीम में अपनी योग्यता साबित कर दी। अपने अनोखे लेग ब्रेक के साथ वह मोहाली में खेले गये दूसरे वनडे में श्रीलंका के निचले मध्यक्रम को पूरी तरह धवस्त कर दिया। चहल ने श्रीलंकाई टीम के महत्वपूर्ण विकेट जैसे सदीरा समाराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा को विशाखापट्नम वनडे में मैच के मध्य में आउट करके टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। 10 ओवर में 42 रन देकर चहल ने स्कोर बोर्ड पर मेजबानों के रनों को बढ़ने का कोई मौका नहीं दिया। चहल ने दो पारियों में 5.30 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लेकर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में सीरीज को समाप्त किया।