INDvSL: वनडे सीरीज़ में इन 5 खिलाड़ियों ने जमाई धाक

ROHIT

उपल थरंगा

tharnga

वर्तमान श्रीलंकाई टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ उपल थरंगा पूरी श्रृंखला में सबसे सुसंगत खिलाड़ी थे। अपने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ थरंगा ने 3 मैचों में 50.33 के औसत से 151 रन बनाए और वह सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज के बाद श्रीलंका के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। धर्मशाला वनडे में 113 रनों के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पारी के चौथे ओवर में दानुस्का गुनाथिलका का विकेट गंवा दिया। लेकिन इससे थरंगा ने अपने आक्रामक दृष्टिकोण को प्रभावित नहीं होने दिया और उन्होंने 46 गेंदों में 106.52 की स्ट्राइक रेट पर 49 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल थे। मोहाली में दूसरे वनडे के दौरान उन्होंने केवल 7 रन बनाये लेकिन विशाखापट्नम में निर्णायक मैच में वह मजबूती से उतरे। थरंगा ने 12 चौके और 3 छक्के के साथ 115.85 की स्ट्राइक रेट से दमदार 95 रन बनाये, फिर वह कुलदीप यादव की गेंद पर एमएस धोनी के हाथों स्टंप हो गये। हालांकि, थरंगा के श्रृंखला में लगातार अच्छे प्रदर्शन भी श्रीलंका को सीरीज जीताने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुए, फिर भी टीम में उनकी मौजूदगी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत बनाया है।

App download animated image Get the free App now