#4 ट्रैविस हेड
ट्रैविस हेड ने बिग-बैश 2016-17 सत्र में सनसनीखेज प्रदर्शन किया था जब उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए टी20 में अपनी पहला शतक ठोका। इस पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस धुआंधार पारी में ट्रैविस हेड ने आखिरी 3 ओवर में 56 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया और सबको हैरानी में डाल दिया। उनकी पारी इसलिए भी खास थी कि बाकि बचे ओवरों में टीम को भी जीत के लिए 55 रनों की जरूरत थी। आईपीएल की 2017 की नीलामी में ट्रैविस हेड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। लेकिन आईपीएल के 2017 सीजन में ट्रैविस हेड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 मैचों में सिर्फ 151 रन ही बना पाए। इसके साथ ही उन्होंने 2 विकेट लिए। हालांकि अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के उनकी संभावनाएं बहुत ही सीमित हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी ट्रैविस हेड की जगह दूसरा खिलाड़ी शामिल करने पर विचार करना चाहिए।