#2 स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी आईपीएल में साल 2010 से खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने कई टीमों के लिए अपना प्रदर्शन किया है। स्टुअर्ट बिन्नी राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियन्स और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी इतने समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं फिर भी उनका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। ऑलराउंडर होने के नाते आईपीएल में स्टुअर्ट बिन्नी बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं। जिसके कारण टीम में वो कभी अंदर तो कभी बाहर रहते हैं। बिन्नी ने 80 मैचों में 20.60 के औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 760 रन बनाए हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर उन्होंने 7.56 रन प्रति ओवर की रेट से 21 विकेट झटके हैं। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिन्नी से बेहतर ऑलराउंडर्स के लिए जा सकती है।