5 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 कप से उभर कर आए हैं

SA
#4 कुसल मेंडिस

MENDIS श्रीलंका की मौजूदा टीम अपने इतिहास की परछाई है, जयवर्धने और संगाकारा के संन्यास के बाद श्रीलंकाई टीम बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है, उनको एक नए योद्धा की ज़रुरत महसूस हो रही है। ख़ुशकिस्मती से टीम ने एक हीरे की तलाश कर ली है, वो बिलकुल युवा खिलाड़ी है उसका नाम है कुसल मेंडिस। कुलल मेंडिस ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तो पाल्लेकेले के मैदान में अपनी शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 86 रन की जीत दिलाई थी। जब श्रीलंका ने गॉल मैदान में ऑस्ट्रेलिया को महज़ 3 दिन के अंदर हरा दिया था तब भी मेंडिस मैच के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मेंडिस ने ओवल मैदान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के ख़िलाफ़ खेलते हुए श्रीलंका को 321 के बड़े लक्ष्य को पार करने में भी मदद की थी। मेंडिस ने साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी। हांलाकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास खेल नहीं दिखाया था, उन्होंने 6 पारियों में महज़ 167 रन बनाए थे। इस नाकामयाबी से मेंडिस ने हार नहीं मानी और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते रहे जिसकी बदौलत वो श्रीलंका की टीम में आ सके।