5 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 कप से उभर कर आए हैं

SA
#3 कुलदीप यादव (भारत)
KULDEEP

कुलदीप यादव जब 2012 में अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो उनकी उम्र महज़ 17 साल थी, लेकिन उन्हें अपना जौहर दिखाने का मौका साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही मिला। कुलदीप ने इस वर्ल्ड कप में 10.28 की औसत 14 विकेट हासिल किए, यही नहीं, उन्होने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ हैट्रिक भी ली थी। कुलदीप के इसी खेल की बदौलत उन्हें 2014 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया में जगह मिली थी। हांलाकि इस सीरीज़ में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके थे, फिर उन्होंने आईपीएल में अपना जलवा बरक़रार रखा। कुलदीप ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मार्च 2017 में धर्मशाला के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था। उन्होंने इस मौक़े का बख़ूबी फ़ायदा उठाया और पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए। इसके 3 महीने बाद ही उन्हें भारत के वनडे और टी-20 की टीम में जगह मिली। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 5 मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया की 4-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वो सिर्फ़ तीसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में हैट्रिक ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को लगातर तीन गेंद पर आउट किया था। उम्मीद के जा सकती है कि 2019 के वर्ल्ड कप में कुलदीप टीम इंडिया की शान होंगे।