5 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 कप से उभर कर आए हैं

SA
#2
मुश्तफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश) MUSTAFIZUR

मुस्तफ़िज़ुर रहमान उस वक़्त रातोरात मश्हूर हो गए थे जब अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप को मुश्किल में डाल दिया था। बल्लेबाज़ उनकी विविधताओं से भरी गेंदों को परख नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे। ज़िम्बाब्वे के विटोरी के बाद रहमान दूसरे ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अपने पहले 2 वनडे मैच में 5-5 विकेट झटके हैं। रहमान के इसी प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के ख़िलाफ़ पहली बार सीरीज़ में जीत हासिल की थी। मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने अपना दबदबा आईपीएल में भी जारी रखा और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में रहते हुए शानदार खेल दिखाया। रहमान ने 22 वनडे मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं। वो उन चुनिंदा गेंदबाज़ो में से हैं जिनका वनडे में बल्लेबाज़ी औसत 20 से कम है। रहमान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौक़ा इसलिए मिला था क्योंकि उन्होंने 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 6 मैच में 18.44 की औसत से 9 विकेट हासिल किया था।