Ad
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक का भी भारतीय क्रिकेट को बड़े खिलाड़ी देने में अहम योगदान रहा है। हाल के कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में कर्नाटक के कई खिलाड़ी शामिल रहे हैं। अब तक कर्नाटक के 22 खिलाड़ी वन-डे टीम से खेल चुके हैं। कर्नाटक ने भारतीय क्रिकेट को राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ, और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। मौजूदा भारतीय टीम में युवा के. एल राहुल, करूण नायर और मनीष पांडे ने भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी कर्नाटक का दबदबा देखने को मिला है। कर्नाटक ने साल 2013 और 2014 में लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमाया है।
Edited by Staff Editor