#4 आरसीबी के छक्कों का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने फैंस की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाई। आरसीबी की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। हालांकि विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में आरसीबी की टीम आईपीएल में 1000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई। इस सीजन में ब्रेंडन मैकुलम ने हार्दिक पांड्या की फुल-टॉस गेंद पर अपनी टीम की ओर से 1000 छक्कों का आंकड़ा पूरा किया। आरसीबी ने अब तक आईपीएल इतिहास में 1038 छक्के लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नंबर आता है जिसने आईपीएल में अब तक 980 छक्के लगाए हैं।
Edited by Staff Editor