#3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का सीज़न
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 विकेटकीपर बल्लेबाजों का सीजन रहा। इस सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन में 8 विकेटकीपर बल्लेबाजों में से 4 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में 14 पारियों में 173.60 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 684 रनों के साथ खड़े हैं। वहीं केएल राहुल ने भी अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने 6 अर्धशतकों की मदद से 54.91 की औसत के साथ 659 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 548 रन स्कोर किए और इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। बटलर के योगदान के कारण राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में भी कामयाब रह सकी। आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी यह सीजन काफी यादगार रहा। कार्तिक ने इस साल 16 मुकाबले खेलते हुए 498 रन स्कोर किए और अपनी टीम के प्लेऑफ तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।