वर्तमान में विश्व क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी का बोलबाला है तो वो हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली। विराट कोहली हर मैच में शानदार बल्लेबाजी कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला रनों की बरसात करते नहीं थक रहा है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर विराट कोहली आज हर गेंदबाज के मन में खौफ की तरह बैठ चुके हैं।
अभी तक विराट कोहली क्रिकेट में कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं और कई शानदार रिकॉर्ड स्थापित भी कर चुके हैं। अगर उनका बल्ला आगे भी ऐसे ही चलता रहा तो विराट कोहली कई और रिकॉर्ड स्थापित करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली की कप्तानी भी विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रही है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी में जो विरासत छोड़ी थी, विराट कोहली उसी विरासत को बेहतरीन तरीके से आगे लेकर जा रहे हैं। विराट कोहली का एक कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन जारी है। विराट ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई शानदार जीत दिलाई है।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली पिछले चार सालों से भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
आइए जानते हैं उन आंकड़ों के बारे में जो यह साबित करते हैं कि विराट कोहली भारत के लिए एक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान हैं।