#4 भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक डबल सेंचुरी
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हर मुकाबले को एक चैंपियन की तरह से खेलते हैं। भारतीय टीम की ये रन मशीन क्रीज पर अगर टिक जाए तो इसे वापस पैवेलियन भेज पाना गेंदबाजों के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाता है। अपनी इसी काबिलियत के चलते विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई दोहरे शतक भी लगाए हैं। एक भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के जरिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक दर्ज हैं। यह रिकॉर्ड कोहली की महानता का एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में एक और प्रमाण है। भारतीय क्रिकेट के पूरे इतिहास ने अब तक टेस्ट कप्तान के जरिए लगाए गए चार दोहरे शतक ही देखे गए थे। इनमें एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक लगाए हैं। विराट कोहली इन सब भारतीय टेस्ट कप्तानों से आगे निकल चुके हैं। अभी तक विराट कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर 6 दोहरे शतक अपने नाम कर चुके हैं। यह काफी आश्चर्यजनक भी है।