#3 भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
बल्लेबाजी में विराट कोहली हर दिन नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। मैदान पर आते ही विराट कोहली के बल्ले से रनों की बरसात शुरू हो जाती है, जिसे रोक पाना किसी भी गेंदबाज के बस की बात नहीं होती। विराट कोहली की महानता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम किसी भी भारतीय कप्तान की तुलना में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। अभी तक अपने छोटे कप्तानी करियर में ही विराट कोहली दिग्गज कप्तानों को पछाड़ चुके हैं। अपने करीब चार साल के टेस्ट कप्तानी करियर में विराट कोहली पहले ही किसी अन्य भारतीय कप्तानों की तुलना में ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने 35 टेस्ट मैचों में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 3456 रन बनाए। इसके साथ ही वो इस मामले में टॉप पर हैं। उनके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिन्होंने कप्तान के तौर पर 60 मुकाबले खेले हैं और 3454 रन अपने नाम किए हैं। कप्तान के रूप में कोहली का वर्चस्व इस तथ्य से भी तय किया जा सकता है कि इस सूची में विराट के बाद शीर्ष 5 कप्तानों ने विराट के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं। वहीं विराट ने कम मैच खेलते हुए ही सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व के भारतीय कप्तानों को पछाड़ दिया है।