#2 भारतीय कप्तान के रूप में जीत की संख्या
भारतीय कप्तान के रूप में टीम की सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में विराट कोहली अभी शीर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन इस तरफ वो कदम बढ़ा चुके हैं। इस रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली अभी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर चुके हैं। विराट कोहली ने 35 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है और इनमें से 21 मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की है, जिनमें से 21 मैचों में टीम को जीत नसीब हुई है। हालांकि विराट कोहली अभी जीत के मामले में सौरव गांगुली के बराबर है लेकिन विराट कोहली को अभी आगे भी भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में कमान संभालनी है। जिसके चलते कोहली जल्द ही इस मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से फिलहाल पीछे हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 मैच खेलते हुए टीम इंडिया को 27 मैचों में जीत दिलाई है। विराट के वर्तमान खेल को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर जाने जाएंगे।