#1 कप्तान के तौर पर सर्वोच्च जीत-हार अनुपात
विराट कोहली टीम इंडिया को हर मैच के लिए जीत की मानसिकता के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। आंकड़ों इस बात की गवाही भी दे रहे हैं। भारतीय टीम में कई महान कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को नई बुलंदियां प्रदान की है। हालांकि कप्तानी के शानदार रिकॉर्ड को मापने के लिए जीत-हार का अनुपात काफी अहम पैमाना माना जाता है। विराट कोहली का टेस्ट में वर्तमान जीत-हार का अनुपात 4.20 का है। इसमें 21 जीत तो वहीं 5 हार शामिल हैं। विराट के बाद में हार-जीत का सर्वश्रेष्ठ अनुपात सौरव गांगुली का रहा है। सौरव गांगुली का 21 जीत और 13 हार के साथ अनुपात 1.61 का है। वहीं विश्व क्रिकेट में विराट कोहली के अलावा अधिक मैचों में कप्तान स्टीव वॉ का जीत-हार का अनुपात 4.55 का रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम भी जीत-हार के इस अनुपात को और बेहतर करेगी। लेखक: आकाश सिंघल अनुवादक: हिमांशु कोठारी