स्टीव स्मिथ की इन 5 पारियों से साबित होता है कि वो एक महान बल्लेबाज बनेंगे

steve-smith-test-bat-700-1489879340-800
2. 2014 में भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 192 रनों की पारी
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 27: Steven Smith of Australia bats during day two of the Third Test match between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on December 27, 2014 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

ये वो सीरीज थी जहां से भारत के एक नए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का उदय हुआ। उस सीरीज में देखने को मिला कि विराट कोहली टेस्ट मैचों के कितने लाजवाब प्लेयर हैं। उस दौरे पर भारतीय टीम 48 रनों से पहला टेस्ट मैच हार चुकी थी जबकि महज 4 विकेट से उसे दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इन सबके बीच स्मिथ की मेलबर्न टेस्ट में खेली गई उस यादगार पारी को भुलाया नहीं जा सकता है। तीसरा मैच मेलबर्न में था और भारतीय टीम आसानी से हार मानने वाली नहीं थी। वॉर्नर को बिना खाता खोले आउट कर भारतीय टीम ने कंगारुओं को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद क्रिस रोजर्स और शेन वॉटसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को संभाला। ब्रैड हैडिन और रेयान हैरिस ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। लेकिन काम को असली अंजाम तक पहुंचाया स्टीव स्मिथ ने। 192 रनों की मैराथन पारी खेलकर उन्होंने कंगारु टीम का स्कोर 530 रन कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने भी जोरदार पलटवार किया और 465 रन बनाए। लेकिन इतना रन जीत के लिए काफी नहीं था और भारतीय टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। उस मैच में कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications