बतौर क्रिकेटर मोहम्मद आमिर अपने किशोरावस्था में कई बार हेडलाइन बने। आमिर ने अपनी क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करते हुए विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी थी। आमिर ने अपने यादगार प्रदर्शन के चलते साल 2009 में हुए टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को फाइनल तक पहुँचाने और टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद आमिर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 6 विकेट लिए थे। यही नहीं आमिर 18 वर्ष की उम्र में 50 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज़ भी बने थे। लेकिन साल 2011 में आमिर की दुनिया पूरी तरह से बदल गयी। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 5 साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने से बैन कर दिया गया। सितम्बर 2015 में आईसीसी ने आमिर को दोबारा से क्रिकेट खेलने का मौका दिया। जिसके बाद आमिर को जनवरी 2016 में न्यूज़ीलैंड जाने वाली पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया। जहाँ उन्होंने अपने वापसी वनडे मैच में 3 विकेट लिये। आमिर यहीं नहीं रुके उन्होंने एशिया कप में अपने शानदार खेल से सबको हैरत में डाल दिया। खासकर उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी अच्छा था। वहीं अब पाकिस्तान इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाला है। ऐसे में 24 वर्षीय आमिर के पास ये बहुत ही बेहतरीन मौका है।