भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक कप्तान आए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को को कई ऐतिहासिक जीत मिली हैं। यादों के झरोखे से झांका जाए तो कपिल देव, सुनील गावस्कर और मंसूर अली ख़ान सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।
हाल के सालों में सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ने भी भारतवासियों को जीत का जश्न मनाने का ख़ूब मौक़ा दिया है, और देश को एक नई ऊंचाई पर ले गए हैं।
इन दिग्गज कप्तानों के अलावा भी कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने नियमित कप्तानों की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली और काफ़ी सफल भी रहे। हालांकि इन कामचलाऊ कप्तानों को कभी टीम का स्थायी कप्तान बनने का मौक़ा नहीं मिला।
ये है भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल 5 कामचलाऊ कप्तान
#1 गौतम गंभीर
हाल के सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे क़ामयाब सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं गौतम गंभीर। आईपीएल में भी गौतम बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। गौतम गंभीर ने कुछ मैचों के लिए भारत की भी कप्तानी की है, जहां उनका रिकॉर्ड 100% है।
गौतम गंभीर ने 6 एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत 6 में 6 मैच जीता है। गंभीर की कप्तानी में भारत में ही न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5-0 से वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया के सिर जीत का सेहरा बंधा है।
गंभीर ने 5 मैचों की इस सीरीज़ में कप्तानी के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 2 शतकों के साथ 329 रन बनाए थे और 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का अवार्ड भी जीता था।