भारतीय क्रिकेट टीम के 5 ऐसे कामचलाऊ कप्तान जो रहे काफ़ी सफल  

gambhir-1468414177-800

#2 पॉली उमरीगर polly-1468414215-800 भारतीय क्रिकेट इतिहास में पॉली उमरीगर का नाम काफ़ी इज़्ज़त से लिया जाता है, पॉली उमरीगर भारत के स्टार बल्लेबाज़ थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 40 से ज़्यादा की औसत से 3000+ रन बनाए थे। एक कप्तान के तौर पर भी उन्हें कुछ मैचों में मौक़ा मिला था, और वहां भी उनका रिकॉर्ड शानदार था। पूर्व भारतीय कप्तान ग़ुलाम अहमद की जगह 1955-56 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें कप्तानी मिली थी। 5 मैचों की सीरीज़ में पहले दो टेस्ट में गुलाम अहमद ही कप्तान और थे बाक़ी के टेस्ट के लिए पॉली उमरीगर को कप्तान बनाया गया, जहां उन्होंने 2-0 से भारत को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टेस्ट मैचों की अगली सीरीज़ के लिए भी वही कप्तान थे, लेकिन तब भारत को 0-2 से हार मिली थी। और फिर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में भी कप्तानी का ज़िम्मा पॉली उमरीगर के कंधों पर ही था, पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद एक बार फिर कप्तानी दारोमदार ग़ुलाम अहमद को मिल गया।

Edited by Staff Editor