#3 अजय जडेजा अजय जडेजा को वनडे क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जाता था, क़रीब 200 मैचों में जडेजा ने भारत के लिए 5000 से ज़्यादा रन बनाए हैं जिनमें उनकी औसत 38 के क़रीब है। जडेजा का करियर और भी बड़ा और सुनहरा हो सकता था, लेकिन मैच फ़िक्सिंग के बाद उनके करियर पर विराम लग गया। ज़्यादातर अज़हरउद्दीन की कप्तानी में खेलने वाले जडेजा कई सालों तक टीम इंडिया के वाइस कैप्टन भी रहे, और उस दौरान उन्हें कई बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौक़ा भी मिला। अजय जडेजा ने 13 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें भारत को 8 में जीत मिली तो 3 में हार का सामना करना पड़ा। अगर जडेजा मैच फ़िक्सिंग स्कैंडल में न फंसते तो अज़हर के बाद वह टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन सकते थे।
Edited by Staff Editor