#4 सुरेश रैना सुरेश रैना भले ही टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ वनडे स्पेशलिस्ट है। रैना के नाम वनडे में 5568 रन हैं और टी20 में 1000 से ज़्यादा रन। रैना को भी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौक़ा मिला है, जहां उनका रिकॉर् ठीक ठाक रहा है। सुरेश रैना ने 12 वनडे मैचों भारत की कप्तानी है, जिसमें 6 में टीम इंडिया के सिर जीत का सेहरा बंधा है तो 5 में हार झेलनी पड़ी है। रैना ने भारत को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 3-2 से जीत दिलाई थी और फिर 2-0 से बांग्लादेश के ऊपर भी जीत हासिल की थी। टी20 में भी रैना का प्रदर्शन बल्ले के साथ साथ कप्तनी में भी शानदार है, रैना ने टीम इंडिया के लिए 2 बार टी20 में कप्तानी की है जिसमें से दोनों ही मुक़ाबलों में जीत भारत की हुई है।