#5 वीरेंदर सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के विस्फोटक बल्लेबाज़ और दो बार तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के इकलौते बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने 12 साल के अपने करियर में कुछ मौकों पर कप्तान की भूमिका भी निभाई है। टेस्ट में सहवाग ने 4 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 2 में भारत को जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है। तो वनडे में 12 मैचों में सहवाग के कंधों पर कप्तानी का ज़िम्मा था, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में भारत के सिर जीत का सेहरा बंधवाया। अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 219 रन भी सहवाग ने कप्तानी करते हुए वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जड़ा था और भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा नजफ़गढ़ के इस नवाब के नाम टी20 की ऐतिहासिक कप्तानी भी दर्ज है, भारत के पहले टी20 के कप्तान वीरेंदर सहवाग ही थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सा थे और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में सहवाग की कप्तानी में भारत ने हराया था।