IPL इतिहास के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका करोड़ों में ख़रीदा जाना बेहद चौंकाने वाला था।

#4 मुरुगन अश्विन - 4.5 करोड़ रुपये - साल 2016

साल 2016 में एक अंजान से खिलाड़ी मुरुगन अश्विन ने नीलामी के दौरान हर किसी को चौंका दिया था। औसत घरेलू करियर होने के बावजूद उन्हें काफ़ी ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा गया था। साल 2015 के नेट सेशन के दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग का दिल जीत लिया था। साल 2016 की आईपीएल नीलामी के दौरान मुरुगन को लेकर राइज़िग पुणे सुपरजायंट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच में काफ़ी खीचतान हुई। आख़िरकार धोनी की पुणे टीम ने उन्हें 4.5 करोड़ की ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा नीलामी के दौरान मुरुगन की बेस प्राइस महज़ 10 लाख रखी गई थी। नीलामी से पहले उन्होंने सिर्फ़ 3 प्रथम श्रेणी मैच खेला था और 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने 246 रन भी बनाया था। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। हांलाकि इतनी ऊंची क़ीमत में बिकने के बावजूद मुरुगन ने कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया। उन्होंने 10 आईपीएल मैच में 34.42 की औसत और 9 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए थे। साल 2017 में वो राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम से जुदा हो गए थे और उसी साल वो दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हुए थे, लेकिन वो एक भई नहीं खेल पाए थे।

Edited by Staff Editor