#2 पवन नेगी- 8.5 करोड़ रुपये - साल 2016
साल 2016 में सबसे चौंकाने वाला नाम पवन नेगी का था क्यों इस सीज़न की नीलामी के दौरान उन्हें 8.5 करोड़ की बेहद ऊंची क़ीमत में ख़रीदा था। उनकी बेस प्राइज़ 30 लाख रखी गई थी लेकिन उन्हें लगभग 30 गुणा ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा गया था। साल 2016 में वो युवराज सिंह जैसे मशहूर खिलाड़ी को भी पछाड़ते हुए सबसे महंगे बिके थे। 23 साल के इस खिलाड़ी के महंगे बिकने की वजह भी समझ से परे थी, नीलामी से पहले उनका 56 टी-20 मैच में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 19.16 था। इसके अलावा उन्होंने 26.28 की औसत से 46 विकेट भी हासिल किए थे। सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी आईपीएल से ठीक पहले ख़त्म हुई थी, जहां उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट लिए थे और 173 रन बनाए थे। इतने महंगे बिकने के बावजूद वो दिल्ली टीम के मालिकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। उन्होंने साल 2016 के आईपीएल सीज़न में 8 मैचों में सिर्फ़ 57 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने महज़ 1 विकेट हासिल किए थे। ये बात किसी के गले नहीं उतर पा रही थी कि अगर वो इतने हुनरमंद नहीं थे तो आख़िर उन पर करोड़ों लुटाने की वजह क्या थी।