किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि 2016 में भारत को जयंत यादव जैसा बेहतरीन खिलाड़ी मिलेगा। लेकिन जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ना केवल अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, बल्कि अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया। अपने डेब्यू सीरीज में हरियाणा के इस खिलाड़ी ने 9 विकेट चटकाए। इसके अलावा जयंत यादव ने अपनी बल्लेबाजी की कला का भी बखूबी प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 2016 के अंत में जयंत यादव ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की और इस सफर को वो 2017 में भी जारी रखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor