37 साल के अनुभवी खिलाड़ी आशीष नेहरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। सीरीज में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से नेहरा ने दिखाया कि उम्र ढलने के बावजूद उनकी गेंदों का पैनापन कम नहीं हुआ है। इसके बाद भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप तक वो हर टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे। नेहरा ने सभी मैचों में अच्छी गेंदबाजी की और 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 7.01 रहा, जो टी-20 मैचों के हिसाब से काफी किफायती है। भले ही आशीष नेहरा की उम्र ज्यादा हो रही हो लेकिन उनके पास इतना अनुभव है कि वो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। इसके साथ ही टीम के युवा गेंदबाजों को भी उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में देखना ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में उन्हें टीम में जगह मिलती है कि नहीं।