क्रिकेट में ऐसे 5 रिकॉर्डधारी जिनके रिकॉर्ड आपको हैरानी में डाल देंगे

afridi2-1448493738-800

दूसरे खेलों की तरह क्रिकेट भी आंकड़ों और रिकॉर्ड्स का खेल है। क्रिकेट में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में हमने बहुत बार सुना होगा। क्रिकेट को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। जब तक मैच की आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक मैच के नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। कई बार हमें अप्रत्याशित परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, जिसकी वजह से खेल को एक नया आयाम मिलता है। जब स्टीरियोटाइप्स टूटते हैं तो मैच की अनिश्चितता सामने आती है। इन प्रदर्शनों का नतीजा ये है कि ये रिकॉर्ड्स कुछ ऐसे क्रिकेटरों के नाम है, जिनके नाम ये रिकॉर्ड होना ही नहीं चाहिए। 5 ऐसे रिकॉर्डधारियों पर नजर डालते हैं जिनका रिकॉर्ड आपको हैरानी में डाल सकते हैं:

#1 शाहिद अफरीदी- किसी भी मैच में 100 बॉल खेले बिना सबसे लंबा वनडे करियर

क्या आप कभी सोच सकते हैं कि किसी प्लेयर ने अपनी टीम के लिए ऑलराउंडर के तौर पर 400 से ज्यादा मैच खेले हों, 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हों और वो किसी भी इनिंग में 100 बॉल नहीं खेल पाए। शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल्स 94 ही खेली है, जिसमें उन्होंने 109 रन भारत के खिलाफ टोरंटो में बनाए थे। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 8064 रन और 395 विकेट लिए हैं। शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड पर एक नजर

  • वनडे मैचों में तीसरा सबसे तेज शतक, 37 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ लगाया
  • वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के, 398 मैचों में 351 छक्के
  • किसी भी पाकिस्तानी द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स, 32 बार
  • वनडे मैचों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, 117.00
  • बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट्स, 2011 वर्ल्ड कप में 22 विकेट
  • इतिहास में 350 विकेट और 8 हजार रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज
  • एकलौते बल्लेबाज जिन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट और 50 रन तीन बार बनाए।
  • वनडे इतिहास का सबसे लंबा छक्का अफरीदी के नाम, साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 158 मीटर का छक्का लगाया था।

#2 पीटर सिडल- क्रिकेट इतिहास के एकलौते बॉलर जिन्होंने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली

siddle-1448494024-800

पीटर सिडल क्रिकेट इतिहास में एकलौते ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली। उन्होंने अपने 26वें जन्मदिन पर इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 25 दिसंबर, 2010 को हैट्रिक ली थी। ये टेस्ट क्रिकेट में 38वीं हैट्रिक थी। पीटर सिडल ने अब तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 टेस्ट मैच खेले हैं और 200 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी इसी पारी में की थी और 54 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें साल 2009 में आईसीसी के उभरते हुए प्लेयर के खिताब से नवाजा गया था। उन्हें टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली विकेट सचिन तेंदुलकर की मिली थी।

#3 रविचंद्रन अश्विन- एकलौते गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट किया

Indian cricketer Ravichandran Ashwin cel

अश्विन ने ये जबरदस्त कारनामा ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में 2013 में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान किया था। ये क्रिकेट इतिहास में पहली बार था,जब किसी गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की उस सीरीज में 29 विकेट अपने नाम किए थे और भारत ने वो सीरीज 4-0 से जीती थी। मौजूदा समय में अश्विन सभी फॉर्मेट्स में भारतीय गेंदबाजी के सूत्रधार हैं। उस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 टेस्ट मैचों में 16 खिलाड़ियों को आजमाया था। अश्विन ने इन सभी खिलाड़ियों का विकेट एक या उससे ज्यादा बार लिया था। अश्विन के इस रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी इस टेबल में देखिए: प्लेयर का नाम टेस्ट मैच संख्या जिसमें अश्विन ने जितनी बार अश्विन ने विकेट लिया खिलाडियों को आउट किया एड कॉअन 1st, 3rd & 4th टेस्ट 4 बार डेविड वॉर्नर 1st & 2nd 2 बार फिल ह्यूज 1st, 2nd, 3rd & 4th 5 बार शेन वॉटसन 1st 2 बार मैथ्यू वेड 1st. 2nd & 4th 3 बार हैनरीकेज़ 1st 1 बार नेथन लायन 1st 1 बार माइकल क्लार्क 1st 1 बार पैटिंसन 1st. 2nd 2 बार मिचेल स्टार्क 1st 1 बार मैक्सवेल 2nd 1 बार डोहार्टी 3rd 1 बार हैडिन 3rd 1 बार स्टीव स्मिथ 4th 1 बार मिचेल जॉनसन 4th 1 बार पिटर सिडल 4th 2 बार

#4 क्रिस मार्टिन और बी चंद्रशेखर- रनों से ज्यादा टेस्ट विकेट्स

martin-1448494404-800

आप लोगों ने शायद इन दो प्लेयरों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा। क्रिस मार्टिन और बी चंद्रशेखर के उनके करियर के दौरान रनों से ज्यादा विकेट्स हैं। क्रिस मार्टिन न्यूजीलैंड की तरफ से खेले हैं औऱ बी चंद्रशेखर भारत की ओर से खेले हैं। क्रिस मार्टिन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 12* रन और बी चंद्रशेखऱ का 22 रन है। आप इस टेबल में दोनों खिलाडियों के टेस्ट करियर के बारे में देख सकते हैं।

खिलाड़ी का नाम कुल मैच रन विकेट्स
बीएस चंद्रशेखर 58 167 242
क्रिस मार्टिन 71 123 233

#5 महेला जयवर्धने- वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज

mahela2-1448496863-800

महेला जयवर्धने एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाने का कारनामा किया है, हालांकि दोनों शतक अलग-अलग वर्ल्ड कप में लगे थे। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप के सेमीफाइन और 2011 के फाइनल में शतक लगाया था। श्रीलंका की टीम 2007 का सेमीफाइनल महेला जयवर्धने के शतक की वजह से जीत गई थी। लेकिन 2011 में उनका शतक गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के आगे बेकार हो गया था। महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की ओर से 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं। इस टेबल में आप उन दो शतकों से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं

मैच विरोधी रन बॉल्स वैन्यू तारीख
2007 वर्ल्ड कप का

सेमीफाइनल
न्यूजीलैंड 115 109 जमैका April 24, 2007
2011 वर्ल्ड कप का

फाइनल
भारत 103* 88 मुंबई April 2, 2011

लेखक- उमंग पबरी, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications