#4 ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो टी-20 लीग क्रिकेट के रेगुलर खिलाड़ी हैं, लेकिन क़रीब 4 साल से उन्होंने वेस्टइंडीज़ टीम के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। हर लीग टीम के मालिकों को ब्रावो की तलाश रहती है क्योंकि वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। वो अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते हैं और नाज़ुक मौक़ों पर बेहतरीन गेंदबाज़ी भी करते हैं। सितंबर 2016 में उन्होंने आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उसके बाद उन्होंने विश्व की कई टीमों के लिए टी-20 लीग मैच खेला और अपना जलवा क़ायम रखा। क्रिस गेल और काइरोन पोलार्ड जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को आज भी वेस्टइंडीज़ टीम कें कभी-कभार मौक़ा मिल ही जाता है, लेकिन ब्रावो को फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय मैच में मौक़ा मिलना मुश्किल लग रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ड्वेन ब्रावो की किस्मत चमकेगी।