#3 शाहिद आफ़रीदी
अगर इस फ़ेहरिस्त में पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी को जगह न मिले तो ये उनके साथ बेहद नाइंसाफ़ी होगी। आफ़रीदी जब 16 साल के थे तब उन्हें साल 1996 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने का मौक़ा मिला था। आफ़रीदी ने अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था। उनको खेलते हुए देखना काफ़ी रोमांचक और मनोरंजक होता था। अकसर उन्हें “बूम बूम” के नाम से भी जाना जाता था। अपनी बल्लेबाज़ी से वो हर किसी का दिल जीत लेते थे। शाहिद आफ़रीदी के नाम वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वो कई बार गेंद से भी कमाल दिखाते थे। वो लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे। उनकी गेंदबाज़ी में विविधताओं की वजह से कई बार उन्हें विकेट मिल जाते थे। भले ही वो आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे, लेकिन वो अकसर बांग्लादेश प्रीमीयर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेलते हुए देखे जा सकते हैं।