साल 2016 को भारतीय क्रिकेट जगत में टी 20 क्रिकेट का अब तक का सबसे यादगार साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। साल 2016 में भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में अपनी खोई हुई छवि को वापस पाया। कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम घरेलू मैदान पर हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची हालांकि यहां उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी। टी 20 विश्वकप के समाप्त होने के बाद हालांकि टी 20 मैच कम ही हुए हैं लेकिन साल 2016 में जितने भी टी 20 मैच खेले गए हैं इनमें कई सितारा खिलाड़ियों का शानदार और धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। विराट कोहली ,केन विलियमसन, क्रिस गेल औऱ शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने इन्ही मैचों में सालों पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं तो कई रिकार्ड्स की बराबरी हुई। इस साल क्रिकेट के हर फार्मेट में एक से बढकर एक रिकॉर्ड बनाए गए हैं औऱ खेल प्रेमियों को एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं लेकिन फिलहाल हम आपको साल 2016 के टी 20 के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो इस साल तोड़े औऱ बनाए गए है: #1 दो टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम क्रिकेट के सबसे लम्बे फार्मेट की बात जब की जाए तो भले ही वेस्टइंडीज का नाम न लिया जाए लेकिन जब बात सबसे छोटे फार्मेट यानी टी 20 की हो तो इस टीम की क्षमता औऱ काबीलियत पर सवाल उठाना मुश्किल है। क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में ये टीम विश्व विजेता बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। इस टूर्नामेंट के छठवें संस्करण की शुरूआत में ही कहीं न कही लगने लगा था कि इस बार कई रिकार्ड ध्वस्त होने वाले हैं। पिछले 5 संस्करणों में हर बार हमने अलग अलग विजेता देखे थे। भारत ,पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज ,और श्रीलंका। यानि हर संस्करण में नये टीम का जलवा तो उम्मीदें इस संस्करण से भी थीं। हांलाकि दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड ने अभी तक जीत दर्ज नहीं की थी, फिर भी इस बात की काफी संभावनाए थी कि पिछली कोई विजेता टीम ही इस बार भी जीत दर्ज करेगी और इस तरह शायद कोई टीम 2 बार इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम बन जाएगी। औऱ आखिरकार हुआ भी यही,वेस्टइंडीज ने सबसे छोटे फार्मेट में अपने सबसे शानदार प्रदर्शन के दम पर इस प्रतियोगिता मे इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की। इस तरह टी 20 विश्व कप 2 बार जीतने वाली टीम बन गई। #2 सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड जब ब्रेंडन मैकलम ने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो कई सारे रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज थे उनमें से ही एक टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी है हांलाकि ये अब उनके नाम नहीं रहा। ये रिकॉर्ड अब क्रिस गेल के नाम पर है। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इस छोटे प्रारूप के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, उन्होंने मात्र 48 गेंदों में 100 रन बनाए। टी-20 वर्ल्डकप में ये उनका दूसरा था। गेल ने मैकुलम की इस प्रारूप में बराबरी करते हुए 5 चौके और 11 छक्के जड़े।टी-20 वर्ल्डकप में ये एक रिकॉर्ड था। इसके साथ ही गेल ने अपना 2007 में 10 छक्के लगाने का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। #3 सबसे ज्यादा मैच औऱ विकेट का रिकॉर्ड 2016 के टी 20 विश्व कप में कई मायनों में कई रिकॉर्ड्स टूटे। इस बार के टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड भी टूटा साथ ही इस विश्व कप में 4 बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भले ही साल 2016 में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन इससे पहले इस प्रतियोगिता के जरिए वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपने साथी खिलाडियों कुमार संगाकार, महेला जयवर्धने ,औऱ लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ेते हुए वो सबसे ज्यादा टी 20 मैचो में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बन गए। 35 टी 20 मैचों के साथ अब उनका नाम टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियो की लिस्ट में सबसे ऊपर है जबकि शाहिद अफरीदी दूसरे औऱ महेन्द्र सिंह धोनी तीसरे नम्बर पर हैं। वहीं अफरीदी के पास भले ही सबसे ज्यादा मैच खेलने का नहीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जरूर दर्ज है। लसिथ मलिंगा के 38 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अफरीदी टी 20 मैच में 39 विकेट लेकर पहले पायदान पर हैं। आफरीदी ने 4 पारियों से 4 विकेट हासिल किए , आफरीदी के नाम सबसे ज्यादा टी-20 में 98 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। #4 सबसे लम्बी साझेदारी टी 20 के इतिहास में 2 सबसे लम्बी साझेदारी साल 2016 में ही हुई। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने टी 20 की सबसे लम्बी पारी निभाई। 171 रन की सबसे लम्बी साझेदारी के साथ ही ही लूट्स बोसमैन और ग्रेम स्मिथ की इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में खेली गई 170 रन की अब तक की सबसे लम्बी साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक भी जमाया। #5 सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस वक्त हर खेल प्रेमी की नजर है। विराट टेस्ट मैच में अपनी शानदार कप्तानी की बदौलत एक तरफ तो टीम को नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं। वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी उनका कोई सानी नहीं। अब तो खेल प्रेमी उनकी तुलना सचिन तेन्दुलकर से तक करने लगे हैं। साल 2016 मे यूं तो विराट ने टेस्ट से लेकर एक दिवसीय मैच तक कई रिकार्ड तोड़े हैं और इन्ही में शामिल है टी 20 का रिकार्ड भी साल की शुरूआत के 4 महीने में ही विराट कोहली ने टी-20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । कोहली ने 12 पारियों में 125 के औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए । कोहली ने सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक भी लगाये हैं। साल 2012 में मार्टिन गुप्टिल ने 13 पारियों में 472 रन बनाये हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सब्बीर रहमान ने 16 पारियों में 463 रन और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 425 रन बनाये हैं।