जब ब्रेंडन मैकलम ने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो कई सारे रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज थे उनमें से ही एक टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी है हांलाकि ये अब उनके नाम नहीं रहा। ये रिकॉर्ड अब क्रिस गेल के नाम पर है। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इस छोटे प्रारूप के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, उन्होंने मात्र 48 गेंदों में 100 रन बनाए। टी-20 वर्ल्डकप में ये उनका दूसरा था। गेल ने मैकुलम की इस प्रारूप में बराबरी करते हुए 5 चौके और 11 छक्के जड़े।टी-20 वर्ल्डकप में ये एक रिकॉर्ड था। इसके साथ ही गेल ने अपना 2007 में 10 छक्के लगाने का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
Edited by Staff Editor