2016 के टी 20 विश्व कप में कई मायनों में कई रिकॉर्ड्स टूटे। इस बार के टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड भी टूटा साथ ही इस विश्व कप में 4 बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भले ही साल 2016 में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन इससे पहले इस प्रतियोगिता के जरिए वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपने साथी खिलाडियों कुमार संगाकार, महेला जयवर्धने ,औऱ लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ेते हुए वो सबसे ज्यादा टी 20 मैचो में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बन गए। 35 टी 20 मैचों के साथ अब उनका नाम टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियो की लिस्ट में सबसे ऊपर है जबकि शाहिद अफरीदी दूसरे औऱ महेन्द्र सिंह धोनी तीसरे नम्बर पर हैं। वहीं अफरीदी के पास भले ही सबसे ज्यादा मैच खेलने का नहीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जरूर दर्ज है। लसिथ मलिंगा के 38 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अफरीदी टी 20 मैच में 39 विकेट लेकर पहले पायदान पर हैं। आफरीदी ने 4 पारियों से 4 विकेट हासिल किए , आफरीदी के नाम सबसे ज्यादा टी-20 में 98 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।