विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस वक्त हर खेल प्रेमी की नजर है। विराट टेस्ट मैच में अपनी शानदार कप्तानी की बदौलत एक तरफ तो टीम को नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं। वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी उनका कोई सानी नहीं। अब तो खेल प्रेमी उनकी तुलना सचिन तेन्दुलकर से तक करने लगे हैं। साल 2016 मे यूं तो विराट ने टेस्ट से लेकर एक दिवसीय मैच तक कई रिकार्ड तोड़े हैं और इन्ही में शामिल है टी 20 का रिकार्ड भी साल की शुरूआत के 4 महीने में ही विराट कोहली ने टी-20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । कोहली ने 12 पारियों में 125 के औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए । कोहली ने सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक भी लगाये हैं। साल 2012 में मार्टिन गुप्टिल ने 13 पारियों में 472 रन बनाये हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सब्बीर रहमान ने 16 पारियों में 463 रन और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 425 रन बनाये हैं।